अपडेट कराना आसान प्रक्रिया घर बैठें ऑनलाइन या आधार केंद्र से करें प्रक्रिया
खरगोन 23 जुलाई 23/भारतीय पहचान प्राधिकरण के निर्देशानुसार अगर आपके आधार कार्ड बने 10 वर्ष हो चुके हैं तो यह वक्त आधार अपडेशन का है। अपने पहचान के मुख्य दस्तावेजों में एक आधार को अपडेट कराना न भूलें। अपडेशन के साथ ही कई लाभ प्राप्त कर सकेंगे। अपडेशन नहीं होने की स्थिति में कभी भी किसी तरह की समस्या हो सकती हैं। क्योंकि अधिकांश नागरिकों के बैंक खाते आधार से जुड़े होने से इकेवायसी या अन्य तरह से परेशानी आ सकती है।आधार कार्ड धारकों को अपने व्यक्तिगत नवीनतम विवरण के आधार पर डाटा अपडेट करना होगा। इसके लिए यूआईडीएआई द्वारा अपडेट डॉक्यूमेंट की एक नई सुविधा विकसित की गई है। इस सुविधा में नागरिक घर बैठें भी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आधार अपडेट करा सकते है। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन मात्र 25 रुपये लगेंगे। साथ ही माय आधार पोर्टल के माध्यम से 14 सितंबर 23 तक यह प्रक्रिया निःशुल्क डॉक्यूमेंट अपडेट करा सकते है। यह नई सुविधा आधार में व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (पीओआई) और पते के प्रमाण (पीओए) दस्तावेजों को अपडेट करने की अनुमति दी गई है। साथ ही आधार केंद्रों के माध्यम से भी अपडेट कराया जा सकता है। किसी प्रकार की समस्या होने पर यूआईडीएआई के हेल्पलाइन नम्बर 1947 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
ऑनलाइन इस तरह से करें आधार अपडेट
ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए सबसे पहले माय आधार डॉट यूआईडीएआई डॉट गव डॉट ईन (myaadhaar.uidia.gov.in ) पर अपने 14 डिजिट आधार नम्बर और मोबाइल पर प्राप्त होने वाले ओटीपी के साथ लॉग इन करें। इसके बाद दस्तावेज अपडेट बार में जाकर पहचान और पते का प्रमाण बता सकते हैं। इसके बाद आगे सत्यापन बार में नाम, जन्मतिथि, लिंग व पते के साथ सत्यापित कर सकते हैं। इसके आगे अपलोड करने के लिए वैध पहचान व पते का प्रमाण जरूरी है। इतना कुछ करने के बाद आप सीधे भुगतान की प्रकिया पर 25 रुपये का भुगतान और फिर सबमिट करने से पहले आपके द्वारा दिये गए सभी विवरण जांच लें। आखरी में रसीद प्राप्त करने के लिए यूआरएन नम्बर की रसीद डाउनलोड कर इसे संदर्भ के रूप में सुरक्षित रखें।