आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी

खरगोन आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर खरगोन श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त खरगोन अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला खरगोन आबकारी ने आज दिनांक 27/03/2024 को आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी श्री सजेंद मोरी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।

वृत खरगोन अ, ब , बड़वाह व सनावद एवं कलेक्टर महोदय द्वारा लोकसभा निर्वाचन हेतु गठित दल FST के संयुक्त टीम द्वारा बड़वाह व सनावद में होटल ढाबों दबिश दी गई । दबिश दौरान होटल मेकल मिडवे, बल्ले का ढाबा , गीता श्री होटल, नटराज होटल, जय मातादी होटल पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत (06)प्रकरण दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार किये जिसमे 72 नग बीयर मदिरा 170 पाव व्हिस्की एवं प्लेन मदिरा बरामद कर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए। उक्त प्रकरण वृत्त प्रभारी आर एस पुरोहित व ओ पी मालवीय द्वारा दर्ज किए गए! उक्त जप्ती का बाजार मूल्य लगभग 40,000/- रुपए है

इसी प्रकार कसरावद में आबकारी दल ने भी FST टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर 22लीटर हथभट्टी मदिरा एवं 45 पाव देशी विदेशी मदिरा तथा 32 नग बीयर मदिरा कीमत 11000/ बरामद कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उपनिरीक्षक मोहनलाल भायल ने प्रकरण पंजीबद्ध किए।

कार्यवाही में जिले के आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर, अजयपाल भदौरिया,तृप्ति आर्य, शिवम चौरसिया सार्थक वर्मा एवं आबकारी मुख्य आरक्षक/आरक्षक का सहारनीय योगदान दिया। *
सहायक आबकारी आयुक्त
अभिषेक तिवारी द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा