आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रारंभिक देखभाल खेल खेल में शिक्षा का प्रशिक्षण

बडवाह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रारंभिक देखभाल खेल खेल में शिक्षा पांच दिवसीय प्रशिक्षण
महिला बाल विकास शिक्षा विभाग अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन तीनों विभागों के समन्वय से सुराणा नगर सनावद रोड अजीम फ़ाउंडेशन के आफ़िश बडवाह में मास्टर ट्रेनर पर्यवेक्षक रेखा वर्मा ममता राठौर प्राथमिक शिक्षक छाया मंडलोई अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन से नंदा शर्मा स्वप्निल द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2023 से 5 अगस्त 2023 तक बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा आंगनवाड़ी में ही प्राप्त हो व शाला पूर्व तैयारी हेतु गीत कविता कहानी शाला पूर्व मार्गदर्शन खेल खिलौने पोस्टरों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। परियोजना अधिकारी तारावती वर्मा एवम बीआरसी सुरेश खेड़े बी एस सी अजय पॉल ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया।