खरगोन 29 जून 2023। राज्य शासन द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा शर्तों में संशोधन कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त मानदेय में राज्य मद से 3000 रूपये प्रतिमाह, आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अतिरिक्त मानदेय में राज्य मद से 750 रूपये राशि प्रतिमाह की वृद्धि की स्वीकृति 1 जुलाई 2023 से प्रदान की जाएगी। मानदेय वृद्धि माह जुलाई 23 के मानदेय जो माह अगस्त 23 में देय होगा से लागू होगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1000 रूपये वार्षिक वृद्धि तथा आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 500 रूपये वार्षिक वृद्धि राज्य मद से आगामी वर्ष से प्रदान की जाती है। 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एकमुश्त 1,25,000 रूपये तथा आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को एकमुश्त 1,00,000 रूपये भुगतान की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। एकमुश्त राशि का भुगतान 01 जुलाई 2023 उपरान्त सेवानिवृत्ति पर देय होगा। यह आदेश 01 जुलाई 2023 से प्रभावशील होगा।