
बड़वाह आज के बच्चे,कल के अर्थशास्त्री बन सकते हैं बशर्तें यदि वह भारत के भविष्य और उसकी उन्नति के लिए पूर जोर प्रयास करें”अपने इस उद्बोधन के साथ शिशिर उपाध्याय निर्मल विद्यापीठ,बड़वाह में आयोजित कॉमर्स क्विज में अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए । कॉमर्स क्विज प्रोग्राम में अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को मोटिवेशनल मुक्तक का गायन करके सुनाया साथ ही भविष्य में हर प्रकार की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स अपनी सुमुधुर वाणी में गाकर विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कॉमर्स क्विज में 11वीं और 12वीं के कॉमर्स के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिन्हें चार टीम में विभाजित किया गया। चार राउंड में यह प्रतियोगिता रखी गई जिसमें कॉमर्स से संबंधित रोचक सवाल किए गए और विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक जवाब दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में जांचपूरे सर, चेतना अग्रवाल , सिमी मैडम का विशेष योगदान रहा।टेक्नीशियन टीम में ध्रुव अग्रवाल सर और पांचाल सर उपस्थित रहे। टीम B विजेता रही जिसके टीम मेंबर्स वंशिका,नम्रता,स्नेहा सोनी आदि ने अपनी टीम के जितने पर खुशी व्यक्त करी।कार्यक्रम का संचालन श्री जसविंदर सिंह भाटिया ने किया। प्राचार्य आशीष झा ने विजेता टीम को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।