मांग के अनुरूप दस दिनो में मिला नपा को जवाब,बदलेगी शहर की तस्वीर
बड़वाह – शहर से गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर हाईवे पर विगत कुछ सालो से यातायात की ग्रोत अधिक हुई है ।जिससे शहर में आने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।जबकि इस हाईवे पर इंदौर रोड स्थित संतोषी माता मंदिर से महाविधालय तक काफी जाम की समस्या उत्पन होती है।आम नागरिक को इन असुविधाओ से बचाने के लिए नगर पालिका परिषद अब शहर की नपा सीमा में सड़क का चौड़ीकरण कार्य शुरू करेगी ।इसके कार्य के पूर्व नपा ने 29 मई 2023 को एन,एच, ए ,आई रीजनल आफिस भोपाल को अनापत्ती प्रमाण पत्र प्रदान करने लिए पत्र लिखा।
जनता की शिकायत पर नपा की पहल ——
नगर पालिका ने पत्र के माध्यम से विभाग को अवगत करवाया की इंदौर इच्छापुर हाईवे पर जाम और बढ़ती दुर्घटनाओं से आम नागरिक त्रस्त है। हमे आए दिन इस मार्ग पर जाम लगने और दुर्घटना होने की शिकायत आम जनता से मिलती है। जबकि ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी होने से वाहनों का आवागमन भी अधिक होता है ।इसके मद्देनजर निकाय द्वारा इस मार्ग पर कायाकल्प योजना 2.0 के अंतर्गत उक्त रोड के दोनो तरफ सीसी रोड निर्माण करना प्रस्तावित किया है।इस कार्य के होने से यातायात सुचारू रूप से संचालित होगा ।नपा ने उक्त पत्र के माध्यम से अवगत करवाया की ।निकाय द्वारा इस कार्य को करने से आपको किसी प्रकार की कोई आपत्ती नही है ।इस सबंध में आपके द्वारा 8 दिवस में अनापत्ती प्रमाण पत्र प्रदान करे। नपा परिषद ने आम जनता की समस्या को देखते हुए विभाग को खुले शब्दों में लिखा,की अगर आपके द्वारा उक्त अवधि में इस कार्य के संबंध में कोई पत्राचार नही किया । तो आपकी मोन अनुमति मानकर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा ।
नपा को दस दिनो मे मिल गया विभाग से जवाब —–
इंदौर इच्छापुर हाईवे के दोनो ओर नपा सीमा में कार्य करने के लिए 8 अगस्त 2023 को नपा को एक पत्र मिला। जो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से भेजा गया । उक्त पत्र के माध्यम से नपा द्वारा सीसी रोड निर्माण के लिए मांगा गया अनापत्ती प्रमाण पत्र प्रदान करने की अनुमति प्रदान की गई ।पत्र में नपा द्वारा 29 तारीख को भेजी गई मांग का हवाला देकर विभाग ने लिखा की यदि नगर पालिका परिषद नियमानुसार सीसी रोड का निर्माण कायाकल्प योजना 2.0 से करती है । तो इसमें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को कोई आपत्ती नही है ।जबकि उक्त मार्ग हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भविष्य में कोई भी राशि का भुक्तान राज्य शासन और नगर पालिका परिषद बड़वाह द्वारा नही किया जायेगा ।उक्त मार्ग पर नपा सीमा में आने वाला उक्त भाग आपको तुरंत प्रभाव से हस्तांतरित किया जाता है ।भविष्य में इस मार्ग पर मरम्मत और संधारण का कोई दायित्व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नही रहेगा ।इसके अलावा इस सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था करने की संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका की रहेगी ।