मध्यप्रदेश के बड़वाह से गुजरने वाला इंदौर ईच्छापुर हाईवे से बोल बम के जयकारों की गूंज के साथ निकल रहे है।जिससे इंदौर इच्छापुर हायवे भोले बाबा के जयकारों से गूंज रहा है। प्रतिदिन हजारों कावड़िए ओकारेश्वर ज्योतिर्लिंग व नावघाट खेड़ी से कावड़ मे मां नर्मदा का जल भरकर बोल बम के जय घोष केसाथ उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर जल अर्पित करने के लिए बड़वाह इंदौर इच्छापुर हायवे से गुजर रहे है।हायवे पर इन कावड़ियो की श्रद्धालुओ द्वारा कई स्थानों पर चाय फलहार
आदि से सेवा की जा रही है। वही नगर के इंदौर मार्ग पर स्थित गौशाला मे निरंतर 25 वर्षो से आनंदेश्वर भक्त मंडल द्वारा चाय,फलहार,भोजन के साथ रात्रि विश्राम की सेवा की जा रही है।वही गौशाला मे इन कावड़िए के कुछ देर रुक कर विश्राम करने का एक अलग ही भक्तिमय नजारा देखने को मिलता है।कावड़िए यहां लगें झूले का भी खूब आनन्द लेते है।भक्त मंडल के बालकिशन जाट ने बताया की पुरे श्रावण माह मे कावड़ियो की सेवा करने का अलग ही आनंद मिलता है।जिससे आत्मशांति तो मिलती ही है वही नगर मे भी अमन चैन शांति की अनुभूति होती है।इस सेवा कार्य मे नगर वासियों का भी सहयोग रहता है।