आयुर्वेद विभाग ने किया 127कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण

बड़वाह—शुक्रवार को आयुष विभाग द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ वासुदेव आसलकर के मार्गदर्शन मे तथा सहायक उप जेल अधीक्षक युवराजसिंह मुवेल के सहयोग से शासकीय आयुर्वेद औषधालय काटकूट द्वारा सब जेल बड़वाह मे निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया|शिविर के दौरान 127कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया|जिसमें श्वास कास उदर रोग वात रोग त्वचा रोग एवं ऋतु सम्बंधित आदि रोगो का उपचार किया गया।शिविर में औषधी संयोजक रविन्द्र बर्वे फार्मासिस्ट राजेश कर्मा का सहयोग सराहनीय रहा।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist