खरगोन मुख्यमंत्री द्वारा आगामी सप्ताह में इंदौर संभाग, इंदौर में बैठक ली जाना प्रस्तावित है। बैठक को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा समस्त जिला अधिकारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई भी जिला अधिकारी अधोहस्ताक्षरकर्ता से अवकाश/मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। यदि कोई अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर होना पाया जाता है कि उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए संबंधित अधिकारी स्वयं उत्तरदायी रहेंगे।