बड़वाह आज बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम के आदिवासी पूरोधा बिरसा मुंडा को अजाक्स संघ व सामाजिक संगठनो ने छायाचित्र पर वंदनीय नमन किया. सर्वप्रथम मौन धारण कर शत शत नमन किया. छायाचित्र पर पुष्प हारो से विनम्र माल्यार्पण करके जय बिरसा जय जोहार के नारे लगाए. अजाक्स संघ के के जिला सचिव एवं वेटनरी विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सैते नेकहा बिरसा मुंडा के आदर्श जीवन को आत्मसात करने और समाज के प्रति असीम प्रेम तथा उत्थान और संघर्ष करने की प्रेरणा पर विचार व्यक्त किए. इसी क्रम में अजाक्स के वरिष्ठ साक्षी गोपाल क्षेत्रे शिक्षक ने भी कहा हमारे महापुरुषों के बिना हमारा जीवन अपूर्ण है हमें महापुरुषों के आदर्शों को अपनाकर अपने समाज का उत्थान करना चाहिए. पुष्पेन्द्र रावल ने संचालन करते हुवे कहा भगवान बिरसा मुंडा का साहसिक जीवन था. केवल 20 साल की आयु मे अंग्रेजों से तीर कमान के द्वारा मुकाबला किया. व देश मे अंग्रेजी जमींदार प्रथा को समाप्त कराया. श्रद्धांजली मे केंडल प्रज्वलित किये कार्यक्रम पश्चात लघु बैठक आहुत की गई. जिसमे शिक्षा से संविधान व समाज उत्थान पर विचार प्रस्तुत किये. वरिष्ठ समाज सेवी श्याम रावत. डा. एम.सुरागे. सत्य सोधक के प्रमुख राहुल सांवले. नानू डावर. विशाल चौहान. मनोज सोलंकी इत्यादि पधारे. आभार मनोज सोलंकी ने माना.