एडीएम ने कोचिंग संचालकों की बैठक लेकर दिए निर्देश

भोपाल : बुधवार, जून 12, 2024,

एडीएम श्री हिमांशु चन्द्र की अध्यक्षता में बुधवार को सभी कोचिंग संचालकों को फायर सेफ्टी से संबंधित निर्देश दिए जाने बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी, नायब तहसीलदार, नगर निगम से फायर सेफ्टी विभाग उपस्थित रहे। बैठक में फायर सेफ्टी के मानकों की जानकारी दी गई। कोचिंग में पार्किंग व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल के संबंध में भी निर्देश दिए गए।

अपर कलेक्टर द्वारा कोचिंग संचालकों को 20 जून तक फायर सेफ्टी के मानकों को संस्थान में लागू करने के लिए निर्देशित किया, उसके बाद प्रशासन, पुलिस नगर निगम के संयुक्त दल द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा। अपर कलेक्टर द्वारा कोचिंग संचालकों को निर्देश दिए कि वे संस्थान का’ फायर ऑडिट कराकर एनओसी प्राप्त करें।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist