अगले 24 घण्टे में फिर भारी बारिश होने की संभावना

खरगोन 17 जुलाई 2023। मौसम विभाग ने प्रदेश के 43 जिलों के साथ खरगोन जिले में भी अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर राजस्व सहित ग्रामीण विकास विभाग, जलसंसाधन, होमगार्ड, एमपीईबी, स्वास्थ्य, खाद्य और अन्य विभागों को अलर्ट किया है। अगले 24 घंटे में भारी बारिश के साथ आंधी तूफान जैसी स्थिति निर्मित हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में इंदौर, धार, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, रीवा, सीधी, डिंडोरी, अनुपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला सहित अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।