एक शाम खाटू वाले के नाम सनावद में

हरदा की लवीना काले, द्वारा दी जायेगी भजनों की प्रस्तुति

सनावद श्री श्याम सांई मंडल द्वारा 23 नवंबर को एकादशी पर एक शाम खाटू वाले के नाम श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। मंडल के सदस्यों ने बताया बाहेती लाल

धर्मशाला में जन्मोत्सव पर कीर्तन में अखंड ज्योत, इत्र केशर व पुष्प वर्षा, आलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार व छप्पन भोग आकर्षक का केंद्र रहेंगे। वहीं भजन सन्ध्या का आयोजन होगा जिसमे हरदा जिले की प्रसिद्ध गायिका लविना काले, 

पायल आर्य, गोविंद गंधर्व इंडियन आयडल की शाम सात बजे से बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति होगी।