उज्जैन
अखिल भारतीय मातृशक्ति सम्मेलन प्रथमा का आयोजन मालवा प्रांत के उज्जैन में हुआ। कार्यक्रम के अतिथि श्री डा. शालीन ढींगरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा संस्कृति शाखा बड़वाह के सदस्यो का शपथ ग्रहण करवाया।और इस अवसर पर संस्कृति शाखा बड़वाह की श्रीमती अर्चना आरस , श्रीमती रीना वर्मा, श्रीमती नीति देशवाली ,और श्रीमती प्रियंका पाराशर श्रीमती मनीषा पाटिल ,श्रीमती शिल्पी शुक्ला श्रीमती मालवा श्रीमती सजनी कलोसिया मालवा प्रांत के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निशिकांत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिवराज वर्मा प्रदेश महामंत्री प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में राष्ट्र के अतिथि प्रबुद्ध विद्वानों में श्रीमती सुमित्रा वाल्मीक उपसभापति राज्यसभा,श्री श्रीमती दुर्गा व्यास पदमश्री भारत सरकार डा अखिलेश पांडे कुलपति, डा राजश्री गांधी वर्मा प्रदेश प्रमुख सहकार भारती राजस्थान ने अपने सुंदर उदगार व्यक्त किए।
आगामी दिनों में संस्कृति शाखा बड़वाह का विस्तार कर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा जायेगा।
शाखा के सदस्यों को सम्मानित होने पर राधे ठाकुर, उम्मेद सिंह मुजाल्दे,कविता चौहान,प्रीतिमा गंगराड़े,दीपिका यादव,राकेश शर्मा,विजय चौहान,राजेश शर्मा ने हर्ष जताया।और संस्कृति शाखा बड़वाह ने आयोजक मालवा प्रांत और उज्जैन टीम हम फाउंडेशन भारत का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार जताया।