बड़वाह ब्लाक के ग्राम खोड़ी में स्थित एसोसिएट्स एल्कोहल एंड ब्रेवरीज द्वारा नाव घाट खेड़ी स्थित नर्मदा घाट पर शुक्रवार को अमावस्या के अवसर पर 18 मई से 5 जून तक चलाए जा रहे विश्व पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया।
जिसके तहत घाटों पर पड़ी पॉलिथिन सहित निर्मालय सामग्री को एकत्र कर सफाई की गई।
इस दौरान अरुणेन्द्र प्रताप सिंह पर्यावरण मेनेजर,पशुपति नाथ तिवारी, कल्पेश दूबे सहित टीम मौजूद रही।
पर्यावरण मेनेजर अरुणेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की अभियान के तहत आगामी दिनों में विश्व पर्यावरण जागरूकता पर अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।