अमृत 2.0 के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में 4 करोड़  63 लाख 67 हजार के 8 कार्यों का अनुमोदन

बड़वाह में पडाली नदी पर 77 लाख 84 हजार रूपये की लागत से पडाली नदी पर रिज्युविनेशन का कार्य

खरगोन 22 सितंबर 2023। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की अध्यक्षता में आज 22 सितंबर को अटल मिशन फार रिज्यूविनेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन (अमृत-2.0) योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खरगोन जिले के 6 नगरीय निकायों के 08 प्रोजेक्ट का अनुमोदन किया गया। बैठक में नपा अध्यक्ष बड़वाह श्री राकेश गुप्ता, शहरी विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका पटेल, सभी नगरीय निकायों के सीएमओ एवं उपयंत्री उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि बड़वाह में पडाली नदी पर 77 लाख 84 हजार रूपये की लागत से पडाली नदी पर रिज्युविनेशन का कार्य, सनावद में 1 करोड 18 लाख 62 हजार रूपये की लागत से रिज्युविनेशन ऑफ वॉटर बॉडी का कार्य, 51 लाख 45 हजार रूप्ये की लागत से ग्रीन स्पेस, नगर परिषद कसरावद में 67 लाख रूपये की लागत से फुटला तालाब रिज्युविनेशन, नगर परिषद बिस्टान में 58 लाख 54 हजार रूपये की लागत से इंद्रावती नदी का रिज्युविनेशन का कार्य एवं 26 लाख 98 हजार रूपये की लागत से ग्रीन स्पेस निर्माण, नगर परिषद करही पाडल्या में 29 लाख 93 हजार रूपये की लागत से चिंगुन तालाब का रिज्युविनेशन का कार्य एवं नगर परिषद महेश्वर में 33 लाख 31 हजार रूपये की लागत से महेश्वर फोर्ट पार्क का कार्य प्रस्तावित किया गया है।

बैठक में इन प्रस्तावित कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर सर्वसम्मति से इनका अनुमोदन किया गया और स्वीकृति के लिए शासन को भेजे जाने की अनुशंसा की गई।