अंबेडकर जयंती और महिला सम्मेलन में महेश्वर पहुचेंगे मुख्यमंत्री

महेश्वर में ही होगा निमाड़ उत्सव मुख्यमंत्री कर चुके घोषणा

खरगोन 5 अप्रैल 23/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 14 अप्रैल को महेश्वर में अंबेडकर जयन्ती और महिला सम्मेलन में शिकरत करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा और एसपी श्री धर्मवीर सिंह महेश्वर पहुँचे। यहां उन्होंने सबसे पहले कार्यक्रम स्थल के लिए भूमि का अवलोकन किया। कार्यक्रम बूड़ी जीन मैदान में प्रस्तावित किया है। इसके बाद हेलीपेड का अवलोकन करने पहुँचे। इसके तुरंत बाद एमपीटी में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक हुई। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने महेश्वर में निमाड़ उत्सव के आयोजन को लेकर अपना पक्ष रखा। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि निमाड़ उत्सव महेश्वर में ही होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 14 दिसम्बर को घोषणा कर चुके हैं। स्थानीय लोग निर्धारित कर तिथि तय करें आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, एसडीएम श्री अग्रिम कुमार, एसडीओपी श्री मनोहर गवली, नपा सीएमओ श्री मनोज शर्मा, जनपद सीईओ श्री आरिफ़ खान, तहसीलदार श्री कैलाश डावर, जनपद अध्यक्ष श्री अशोक डावर, पूर्व विधायक श्री राजकुमार मेव, श्री भूपेंद्र आर्य, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गजराज यादव, उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि लालसिंह गुर्जर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बख्शीराम यादव, मंडल अध्यक्ष विक्रम पटेल मौजूद रहे।

हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लूम और नाव का मॉडल भेंट करेंगे

बैठक के दौरान व्यवस्थाआंे और कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि महेश्वर में हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बुनकर समाज के प्रतिनिधियों द्वारा प्रदर्शनी और लूम का मॉडल तथा केवट समाज द्वारा नाव व नाव में संवार श्रीराम सीता माता व लक्ष्मण जी की सांकेतिक रूप से बिठाए मॉडल मुख्यमंत्री श्री चौहान को भेंट किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर माँ नर्मदा का लुक देने के लिए व्यू कटर्स लगाए जाएंगे।