अंबिका आश्रम बालीपुर में गुरु पूर्णिमा पर ढकलगांव के कलाकार रामलीला के माध्यम से संस्कृति के साथ सामाजिक समरसता का देगे संदेश

अंबिका आश्रम बालीपुर में गुरु पूर्णिमा उत्सव पर बालीपुर पहुंचेगे लाखो गुरुभक्त

बड़वाह ब्रह्मलीन संत गजाननजी महाराज के अंबिका आश्रम बालीपुर में 2 जुलाई को संत योगेश जी महाराज व सुधाकरजी महाराज के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी। जिसमें रामलीला मंचन के साथ ही पुरातन संस्कृति से जुड़े नए प्रसंगों को श्रद्धालुओं के समक्ष पेश किया जाएगा और परंपरा व संस्कृति से दूर हो रहे सभी को संस्कार से जोडने के लिए 126 वर्षों से निरंतर श्रीराम के जीवन से सीख देने वाली ग्राम ढकलगांव की रामलीला का मंचन अब श्री अंबिका आश्रम बालीपुर धाम में गुरूपूर्णिमा के अवसर पर बालक रामलीला मंडल ढकलगांव के द्वारा बालीपुर मे तीन दिवसीय मंचन किया जाएगा जो की 30 जून से 2 जुलाई तक किया जाएगा।जिसमें तीन दिनों तक श्रीरामचरितमानस में वर्णित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित विभिन्न संवाद, लीलाओं, युद्ध आदी का अभिनय मंचन किया जाएगा।कमेटी के रामलाल गढीवाले,जयराम घाटीवाले, पदम चौधरी,आनंदराम चौधरी, मयाराम मलगाया,रामरतन पटल्या,दिनेश गढीवाले,श्याम गढीवाले, रमेश सेजगाया,भैयालाल निरभाणी,नर्मदा शंकर चौधरी, जयशिव चौधरी,मांगीलाल बेडावाले,अखिलेश मलगाया, रेवाशंकर बिरला,मुकेश होलीवाला,दीपक बड़वाला,महेंद्र बडवाला,रविंद्र पटेल,नरेन्द्र पटेल,मनोज पांडव,जयशिव चौधरी, ने बताया रामलीला परंपराओं व संस्कृतियों में से एक है। जिसके माध्यम से समाज में बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश मिलता है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र व उनकी लीलाओं के प्रस्तुतिकरण का माध्यम से संस्कृति के साथ सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाता है। श्री अंबिका बालीपुर आश्रम जा रहे ग्राम ढकलगांव के कलाकार जिससे कलाकारों व ग्रामीणों में हर्ष है मंडल द्वारा उत्साह से दर्शकों हेतु जाने की व्यापक तैयारीयां की जा रही है।बालिपुर मे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु गुरु का आशीर्वाद लेने पहुचेगे।श्री अंबिका आश्रम बालीपुर धाम में आने वाले दर्शनार्थियों श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था व भंडारे का आयोजन किया गया है।