सीएमएचओ ने भीकनगांव जनपद का किया निरीक्षण
खरगोन 25 फरवरी 2023। 23 फरवरी को सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने भीकनगांव जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्दड़, रोड़िया, ग्राम अंजनगांव और ग्राम आरोग्य केन्द्र मछलगांव का निरीक्षण किया गया था। प्रा. स्वाथ्य केन्द्र अन्दड़ के निरीक्षण के दौरान 22 एवं 23 फरवरी को ड्रेसर सुभाष मण्डलोई और 23 फरवरी को एएनएम श्वेता मेहरा अनुउपस्थित पाये जाने पर सीएमएचओ डॉ. चौहान ने दोनों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही खरगोन कार्यालय की अनुमति के बगैर वेतन आहरण नहीं करने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोड़िया के निरीक्षण के दौरान स्टॉफ तो उपस्थित रहा लेकिन संस्था पर साफ-सफाई का अभाव पाया गया। यहां उन्होंने सफाई कर्मियों से कहा कि आगामी निरीक्षण के दौरान यदि साफ सफाई नहीं पायी जाती है तो सफाई कर्मी को हटाकर अन्य व्यक्ति को नियुक्त कर दिया जाएगा।