
बड़वाह आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड 11 में अंतरराष्ट्रीय किशोरी बालिका दिवस मनाया गया जिसमें परियोजना अधिकारी अनिल जैन के आदेश अनुसार पर्यवेक्षक श्रीमती सुशीला खालको मैडम की उपस्थिति में आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंजुला मालवीय ने किशोरी बालिकाओं को स्वस्थ और पोषण संबधी समझाइश दी एवं किशोरी बालिका आयरन टेबलेट वितरण गई । भागवती घायल ने किशोरी बालिकाओं को बाल विवाह गुड टच बेड टच पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन कविता भटोरे ने किया। इस कार्यक्रम में किशोरियों बालिका और सभी वार्डो की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना शर्मा अर्पिता उपाध्याय सुनीता पवार लक्ष्मी चौहान कमला चौहान देव बाला शर्मा मंजुला वर्मा ज्योति पवार उपस्थित थी कार्यक्रम अंत में आभार भागू वर्मा ने माना।