बड़वाह ॐ मां नर्मदा मुक बधिर दृष्टिबाधित एवं मंदबुद्धि आवासीय विद्यालय में शासन के निर्देश अनुसार अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाया गया जिसमें सभी बच्चों को सांकेतिक भाषा के बारे में बताया गया संस्था के प्राचार्य विजय मालवीय द्वारा सांकेतिक भाषा पर भाषण दिया गया साथ ही संस्था के शिक्षक पराग कदम(interpreter) द्वारा सांकेतिक भाषा में बच्चों को समझाया गया मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय विभाग के नोडल अधिकारी कमलेश जी बिरला एवं बीआरसी कार्यालय से एमआरसी आलोक चंद्रवंशी पधारे तथा विद्यालय संस्था के संचालक संजय कदम स्टाफ खुशबू वानखेडे ,इंदिरा जोशी ,दीपमाला, पिंकी सोलंकी, खुशी चौधरी ,उर्मिला गाडगे, सरदार मेहता आदि उपस्थित थे।