अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर 80+मतदाताओ एसडीएम ने किया सम्मान

बड़वाह भारत निर्वाचन आयोग एवम मुख्य निर्वाचन भोपाल के निर्देशानुसार आज दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के उपलक्ष्य में, ERO&SDM महोदय बड़वाह प्रदीप कुमार सोनी द्वारा विधानसभा क्षेत्र 182 बड़वाह अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 34 बागफल में 80+ मतदाता श्री श्रीकृष्ण पिता रामचरण, श्री मांगीलाल पिता भोमा,श्री गंगाराम पिता गोरधन, श्रीमती जीवन्ति बाई पति कालू एवम अन्य मतदाताओ का सम्मान किया तथा आगामी निर्वाचन में अपने बहुमूल्य मत का उपयोग किये जाने का संदेश दिया। जिससे ग्रामीणजन खुश हुए, तथा उपस्थित ग्रामीणों ने अन्य ग्रामीणों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का SDM को आश्वाशन दिया। उक्त कार्यक्रम में संबंधित बीएलओ अनिल लभाटे, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक तथा निर्वाचन कार्यालय के हेमंत हिरवे, चैतन्य कुमार शर्मा एवम अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस तरह हर मतदान केंद्रों के बीएलओ ने 80+ मतदाताओ का सम्मान किया