बड़वाह जैन समाज के अणुगीत मंडल की 15 से ज्यादा महिलाओ ने दीपावली व ज्ञान पंचमी के पर्व के उपलक्ष्य मे शुक्रवार को दोपहर 3 बजे सुराना नगर स्थित ॐ मां नर्मदा मुख बधिर विद्यालय मे मुख बधिर दृष्टि बाधित बच्चो के बीच पहुंचकर बच्चो को मिठाई खिलाकर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर भारत का तिरंगा फहराने वाली बुलबुल जाट के मुख्य आतिथ्य मे
महिलाओं ने मुख बधिर बच्चो को कपड़े,फल चॉकलेट के साथ ज्ञान की वस्तुएं किताब काफी पेन पेंसिल आदि सामग्री वितरित की।
इस दौरान बच्चो के चेहरों पर काफी खुशी देखने को मिली। व बच्चों ने भी सभी को तबला,हारमोनियम, ढोलक पर सुंदर भजन सुनाए।
इस अवसर पर बुलबुल जाट ने सभी बच्चों को पर्व की बधाई देकर हौसला अफजाई की।
इस दौरान अनुगीत मंडल की किरण बाफना,कविता लोढा,ज्योति सुराना,रीता छाजेड़,निधि,पारख, रिंकी बरडिया,मीना मुथा, संगीता सुराना,जुली बम,अमिता लोढा,जयंती छाजेड़,चित्रा दस्सानी, प्रीति कोचर,रेखा ओसवाल,रीटा शाह, कविता डाकोलिया,साधना
बरडिया आदि मौजूद रही।