अणु गीत मंडल ने चोवीसी का आयोजन कर किया तपस्वियों का बहुमान


बड़वाह निमाड़ गौरव , प्रशांत चेता , पूज्य श्री पंकजमुनिजी म.सा., प्रखर व्याख्यानी पूज्य राहुलमुनिजी म. सा., सेवाभावी पूज्य पीयूषमुनिजी म. सा. ठाणा 3 सुखसाता पूर्वक विराजित है। गुरु भगवंत की कृपा से तप एवं धर्म आराधना निरंतर चल रही है। सम्यक ,ज्ञान ,दर्शन ,चारित्र और तप के माध्यम से व्यक्ति अपने कर्मों की निर्जरा करके मोक्ष के मार्ग को प्रशस्त करता है। ऐसे ही कठिन तप आराधना के उपलक्ष में अणु गीत मंडल द्वारा तपस्वीयो की अनुमोदन में चोविसी का आयोजन ओंकार कुंज किया । इस अवसर पर तपस्वी
श्रीमती अश्विनी रौनक सुराणा 36 उपवास,ऋषभ पंकज खींवसरा मंडलेश्वर 33 उपवास,श्रीमती विभा राहुल छाजेड़ 32 उपवास,श्रीमती पायल विवेक लुणावत 30 उपवास,श्रीमती मोनिका ईशान लुंकड30 उपवास,गणेशी लाल लुणावत पारोला 30 उपवास,अनिल केवट 30 उपवास, श्रेयांश खिवसरा 17 उपवास,कुमारी शिवानी संजय बाफना 16 उपवास,श्रीमती प्रेमलता बाबूलाल डोसी 16 उपवास,श्रीमती कविता प्रवीण लोढ़ा 15 उपवास,श्रीमती समीक्षा आदित्य परख 11 उपवास,विवेक लुणावत 11 उपवास,श्री मति रेखा सुरेश भंडारी लघुसर्वतो तप,श्रीमती सलोनी शेखर भंडारी परदेसी राजा तप,श्रीमती रचना प्रणय हिरण धर्मचक्र तप,श्रीमती अलका ने नेमीचंद छाजेड़ सिद्धि तप,श्रीमती रेखाजी कुंदन कवाड़ कतरगाव सिद्धि तप,श्रीमती बबीता नीरज सेठिया मेरु तप,श्रीमती उषा सुनील पारख सिद्धि तप,श्रीमती संगीता महेंद्र सुराणा सिद्धि तप,श्रीमती नेहा विनय लुणावत 9 उपवास,बहन रूपाली खिवसरा इंदौर 9 उपवास,श्रेयांश छाजेड़ 9 उपवास, दिव्यांश खींवसरा 9 उपवास,चांदमल कोचर सनावद 8 उपवास,श्रीमती सरोज जी विजयजी बाफना 8 उपवास,श्रीमती रीताजी अतुलजी छाजेड़ 8 उपवास,कुमरी प्रथा जी लुणावत 8 उपवास,प्रीतेश छाजेड़ 8 उपवास,श्रेयांश भंडारी 8 उपवास,श्रीमती चंचलजी संजय मुथा 5 उपवास,नेमीचंद छाजेड़ 5 उपवास,आदि तपस्वी उपस्थित थे सभी का अणु गीत मंडल द्वारा श्रीफल, माला, एवं लिफाफा देकर बहुमान किया गया।यह जानकारी शेखर भंडारी, संजय मुथा, श्रीमती किरण बाफना ने दी यह आयोजन तपस्वियों के समर्पण और तप की गरिमा को उजागर करने में सफल रहा।