अपात्रों को आवास का लाभ दिलाने वाले वाले रोजगार सहायक की कलेक्टर ने की सेवा समाप्त

खरगोन 20 जून 2023। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण और जनसुनवाई में पीएम आवास के लिए प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते रहे है। ऐसे मामलें सामने आने के बाद उनके द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की बैठकों और टीएल बैठक में भी निरंतर नगरीय निकायों और जनपद सीईओ को भी पीएम आवास में गड़बड़ी के संदेह पर सत्यापन करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में भीकनगांव जनपद सीईओ द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर श्री वर्मा ने मछलगांव के रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए है। ज्ञात हो कि रोजगार सहायक महेश यादव ने पीएम आवास योजना के पूर्व से बने पक्के आवास होने के बावूजद दो हितग्राहियों को आवास प्लस की सूची में नाम दर्ज कर 1.20-1.20 लाख रूपये की राशि जारी कर वित्तीय अनियमितता की गई। भीकनगांव जनपद सीईओ के जांच प्रतिवेदन के अनुसार रोजगार सहायक श्री यादव ने एक ही हितग्राही को आवास का दो बार जीयोटेग कर दिनेश पिता बाउ एवं तुलसीराम पिता बाउ आवास के दोनो अपात्र हितग्राही एवं परिवार के रिश्तेदारों को राशि जारी करने की वित्तीय अनियमितता पायी गई है। प्रतिवेदन में बताया है कि रोजगार सहायक द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर स्वरूप की लापरवाही बरती गई है। कलेक्टर श्री वर्मा ने मप्र राज्य रोजगार गारंटी परिषद की कण्डिका 15 (2) में निहित प्रावधानों के तहत मछलगांव के रोजगार सहायक की संविदा सेवा समाप्त की है।