एन्टी माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही हुई
खरगोन 19 मई 23/ कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध हथियारों के तस्कर के विरुद्ध एन्टी माफिया अभियान के तहत कार्यवाही की गई। गोगांवा जनपद के सिगनूर गांव में अवैध हथियारांे के विक्रेता की तस्करी करने वाले बंटी सिंह प्रधान सिंह सिकलीगर का मकान ढ़हाया गया। एसडीएम श्री ओएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों पुलिस विभाग द्वारा अंतरराज्यीय अवैध हथियार व कारतूस सप्लायर्स के संगठित गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी। उसी तारतम्य में शुक्रवार को आरोपी बंटी सिंह प्रधान सिंह के मकान को जेसीबी से तोड़ा गया। इस पूरे मकान में 6 से 8 कमरे निकले जो लगभग 1200 वर्ग फीट क्षेत्र में बना था। पुलिस विभाग द्वारा जारी जानकारी अनुसार इस दौरान मेटल डिटेक्टर एवं डॉग स्कॉड की मदद से जमीन से अवैध हथियार निकाले गए थे। 2 लाख की कीमत की 13 नग अवैध पिस्टल के अलावा बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने की सामग्री प्राप्त की गई थी। कार्यवाही के दौरान एसडीएम श्री ओएन सिंह, एसडीओपी श्री संजू चौहान, तहसीलदार श्री आरके अहिरवार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।