अवैध हथियारो की तस्करी करते हुए महिला सहित 5 लोग आर्टिका वाहन के साथ गिरफ्तार,

एसपी धर्मराज मीना ने बड़वाह पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा।

बड़वाह

पुलिस ने अवैध हथियारो की तस्करी करते हुए 5 लोगो को आर्टिका वाहन के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से कुल 12 अवैध पिस्टल और 25 नग जिंदा कारतूस जप्त,अवैध फायर आर्म्स की कुल कीमत करीब तीन लाख पच्चीस हजार रूपये सहित 10 लाख रूपये की आर्टिका वाहन भी जप्त किया है।बड़वाह के काटकूट फाटे के समीप पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर मंगलवार शाम को एसडीओपी श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर द्वारा पुलिस टीम बनाकर नाकेबंदी कर पुलिस ने देर शाम आर्टिका वाहन क्र MP07 CK 5869 को रोककर,चार पुरुष और एक महिला को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।जिसमे आरोपी सन्नी यादव, चन्द्रभान जनवार, अभिषेक उर्फ छोटु सिह परमार, महिला आरोपी तान्या उर्फ नेहा जाटव सभी निवासी ग्वालियर और सतवंत सिह चौहान सिकलीगर पलसुद जिला बडवानी से पुलिस नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है. उक्त मामले का बीती देर रात मिडिया के सामने ज़िला पुलीस अधीक्षक धर्मराज मीना ने खुलासा किया गया।बडवाह पुलिस की पूछताछ में आरोपीयो से और भी बडे खुलासे हो सकते है।कार्यवाही को लेकर एसपी धर्मराज मीना ने बड़वाह पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है ।