बड़वाह, लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता लागू होने पर जिला खरगोन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में तथा सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में , सहायक जिला आबकारी अधिकारी सजेंद्र मोरी के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सघन तलाशी की जा रही है ।सुबह 6 बजे से वृत्त बड़वाह, सनावद, खरगोन अ, खरगोन ब, खरगोन स, महेश्वर, कसरावद, के संयुक्त आबकारी दल एवं वन विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर वृत्त बड़वाह के ग्राम मठ पलासिया,रावत पलासिया, खड़की बारुल मे नदी नालों के किनारे दबिश के दौरान लगभग 6200kg महुआ लाहन एवं 470 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ मदिरा बरामद की गयी ।
उक्त कार्रवाई में वृत्त प्रभारी रविशंकर पुरोहित ,आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) एवं( च ) के तहत(10) प्रकरण दर्ज किये गये है । जब्त मदिरा का मूल्य रु.- 7,10,500/- है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक , मुकेश गौर, मोहन भायल ओ.पी. मालवीय,देवराज नगीना ,शिवम, सार्थक, तृप्ति, भारती एवं डिप्टी रेंजर गजानंद वास्केल शिवशंकर खमरिया तथा वृत्त के आबकारी मुख्य आरक्षक व आरक्षक उपस्थित रहे।