अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही 08 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपी गिरफ्तार

बड़वाह आबकारी और वन विभाग के संयुक्त दल द्वारा जंगल क्षेत्र में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर जिला-खरगोन के आदेश अनुसार सहायक आयुक्त आबकारी जिला खरगोन अभिषेक तिवारी के निर्देशन में वृत- बड़वाह में आबकारी एवं वन विभाग के संयुक्त दल द्वारा बड़वाह वृत के ग्राम रावत पलासिया, कोदवार के जंगलों के आसपास तथा खमकी बारुल, कदवालिया में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं अड्डों पर दबिश दी गयी । उक्त कार्यवाही में बड़वाह के वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत 08 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही में अलग- अलग स्थानों से 150 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की तथा लगभग 6000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर मौके पर नष्ट किया। जप्त मदिरा एवम सामग्री का बाज़ार मूल्य लगभग 325000/- रुपये है।
उक्त कार्यवाही में वृत बड़वाह व सनावद के आबकारी स्टाफ,उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह भदौरिया तथा वन विभाग के ASI अरविंद सिंह सेंगर व स्टाफ हैं शामिल रहे।