बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखकर आंगनबाड़ियों का समय बदला

अब प्रात: 7.30 से 10.30 बजे तक संचालित होंगीं आंगनबाड़ी

ग्वालियर : शुक्रवार, मई 31, 2024,

बढ़ते हुए तापमान एवं लू को ध्यान में रखकर जिले में आंगनबाड़ियों के संचालन के समय में बदलाव किया गया है। अब आंगनबाड़ी प्रात:काल 7.30 बजे से 10.30 बजे तक लगाई जायेंगीं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने 30 जून 2024 तक के लिये आंगनबाड़ियों के लिए यह समय निर्धारित किया है। अभी तक आंगनबाड़ियों का संचालन प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जा रहा था।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री धीरेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि नए आदेश के तहत अब जिले की आंगनबाड़ी अब 7.30 बजे खुलेंगीं। बच्चों के नाश्ते का समय प्रात: 7.30 से 8 बजे तक रहेगा। बच्चों के भोजन का समय प्रात: 10 बजे से 10.30 बजे तक रहेगा। इसके साथ ही बच्चों की छुट्टी हो जायेगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को निर्देश दिए गए हैं कि गर्मी को ध्यान में रखकर पोषण आहार की शुद्धता पर विशेष ध्यान रखें। साथ ही स्व-सहायता समूहों से प्राप्त पोषण आहार चखकर ही बच्चों को वितरित करें।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पूर्व की तरह दोपहर 2 बजे तक अभिलेखों का संधारण, संपर्क एप व पोषण ट्रेकर पर एंट्री व अन्य कार्य संपादित करेंगीं।