बड़वाह के पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा सोलंकी का विदाई समारोह संपन्न हुआ।


बड़वाह विकासखंड के पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी का विदाई समारोह बड़वाह में एक निजी होटल में संपन्न हुआ, बड़वाह में तीन वर्ष BEO के पद पर ईमानदारी, कर्मठता , लगनशीलता के पर्याय बनने वाले श्री सोलंकी के विदाई समारोह में उनके कार्यकाल के अनुभव मौजूद वक्ताओ ने सांझे किए। कार्यक्रम के दौरान वर्तमान BEO श्री डी एस पिपलोदे ने उन्हें साल श्रीफल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर परेश विजयवर्गीय ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित डी एस पिपलोदे, यतींद्र जोशी, डी एस पंवार, सतविंदर सिंह भाटिया, के एल भावरे, दिनेश बिरला, एन एस पंवार, पंकज कौशल, चंद्रपाल कुशवाह, गोपाल क्षेत्रे
धीरज तोमर,नगेंद्र तोमर, रवि वर्मा, अनिल सोलंकी आदि ने श्री सोलंकी के साथ उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों का उल्लेख किया सभी ने एक स्वर में उनकी ईमानदारी का गुणगान किया।
वक्ता सतविंदर सिंह भाटिया यतींद्र जोशी , दिनेश बिरला ने कोरोना काल में श्री सोलंकी द्वारा लिए कुछ विशेष त्वरित निर्णयों को याद करते हुए भावविहोर हो गए, उन्होंने कहा कि आज के समय में श्री सोलंकी जैसे अधिकारी अन्य अधिकारियों एवम कर्मचारियों के लिए प्रेरक है।
श्री सोलंकी ने मौजूद सभी कर्मचारियों को हमेशा ईमानदारी, कर्मठता, लगनशीलता से कार्य करने की सलाह दी।
अंत में सभी के लिए श्री सोलंकी की और से सहभोज का आयोजन किया गया।