बड़वाह के रत्नेश्वर धाम मे पहले दिन भक्तो ने किए 37 हज़ार से अधिक पार्थिव शिव लिंग निर्माण

बड़वाह
नावघाट खेड़ी स्थित रत्नेश्वर धाम मे पवित्र श्रावण मास के प्रथम दिवस सोमवार से प्रारंभ हुए निशुल्क श्री शिव पार्थिव लिंग महोत्सव
पहले दिवस भक्तों ने 37 हज़ार से अधिक शिव लिंग निर्माण कीये।पश्चात पूजन अर्चन के बाद नर्मदा मे विसर्जित किए।आचार्य पंडित प्रीतेश व्यास ने पार्थिंव शिव लिंग निर्माण और पूजन के महत्व को बताते हुए कहा कि जो नर्मदा के उत्तर तट पर मिट्टी के शिव लिंग का पूजन करते है वह सर्व व्याधियों से मुक्त होकर सकल कामनाओं को प्राप्त करते है।
इसमें शुद्धता पूर्वक कोई भी व्यक्ति 30 दिनों में कभी भी भाग ले सकता है। जिसमे 11 लाख पार्थिव शिव लिंग का लक्ष्य रखा है।संपूर्ण पूजन सामग्री मंदिर की और से प्रदाय की जा रही है।