बड़वाह को ज़िला बनाने के लिए रैली निकाल कर एसडीएम को सोपा ज्ञापन

मध्यप्रदेश के बड़वाह नगर को ज़िला बनाने की मांग को लेकर बुधवार को बड़वाह जिला बनाओ समिति के बैनर तले नगर के समाजसेवी, सामाजिक,राजनैतिक संगठन और युवा वर्ग ने
नगर के महेश्वर चौराहे से एक प्रभावी रैली निकल कर एसडीएम कार्यालय पहुंची। व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर जिला बनाने की मांग की है।

विदित रहे की बड़वाह को जिला बनाने की मांग स्थानीय सामाजिक, राजनैतिक,समाजसेवी संगठन एवं युवा वर्ग पिछले कई वर्षों से
क्षेत्र के विकास और रोजगार लाने के उद्देश्य को लेकर ज़िला बनाने की मांग कर रहे है।
हालांकि अब तक के लोकसभा, विधानसभा चुनाव के दौरान बड़वाह को ज़िला बनाने के वादे हमेशा सर्वप्रथम रहें है।

लेकिन आज तक स्थानीय और बाहरी जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण बड़वाह को ज़िला बनना तो दूर नगर की सीमा वृद्धि जैसे आवश्यक कार्य की नहीं करवा पाए। जिसके कारण आगामी 2023 विधानसभा चुनाव के पूर्व एक बार फ़िर नगरवासियों ने बड़वाह को ज़िला बनाने की मांग की है।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist