बड़वाह पुलिस ने जिलाबदर के आरोपी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार,भेजा जेल

बड़वाह पुलिस ने नगर में जिलाबदर आरोपी को अवैध हथियार के साथ घूमते हुए बुधवार को पकड़ कर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया की टावर बेड़ी क्षेत्र का रहने वाला 26 वर्षीय सिकंदर पिता मुबारिक पर कई अपराध दर्ज होने पर उसे सितंबर 2023 में जिला कलेक्टर खरगोन द्वारा 6 महीने के लिए जिलाबदर की कार्यवाही कर जिलाबदर किया गया था।

लेकिन वह इस अवधि में नर्मदा रोड स्थित एलआईसी आफिस के समीप अवैध हथियार लिए घूमता हुआ नजर आया। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। जहा से उसे जेल भेजा गया है।

इस कार्यवाही में एसआई योगेश शिंदे, सूर्या, विनोद कुमार यादव का विशेष योगदान रहा।