बड़वाह के महेश्वर रोड पर सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत

बड़वाह महेश्वर रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी के समीप रात करीब आठ बजे मोटर साइकल सवार 23 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
मृतक 23 वर्षीय दीपक उर्फ चीनू पिता राजेश यादव गणगौर घाट निवासी।

बताया जा रहा की मृतक महेश्वर रोड़ से अपना कार्य कर वापस घर की ओर जा रहा था। तभी महेश्वर रोड़ कृषि उपज मंडी के समीप आगे चल रहे टैक्टर में पीछे से मोटर साईकिल टकरा गई।
जिसे राहगीरों की मदद से शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही दीपक के साथी व परिजनों की शासकीय अस्पताल में भिड़ जमा हो गई।
मृतक के शव को pm के लिए मर्चुरी तुम में रखा गया है। जिसका बुधवार सुबह पीएम होगा।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist