बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने इंदौर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

इन्दौर : शुक्रवार, जून 14, 2024,

ग्राम दूधिया की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया गया है। एस.डी.एम. श्रीमती कल्याणी पांडे ने बताया है कि इस भूमि का रकबा 0.132 हेक्टेयर है। कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार कीमत 83 लाख रुपये, एवं मार्केट कीमत 3 करोड़ 34 लाख रुपये है। तहसील भिचोली हप्सीग्राम देवगुराडिया मे मंदिर की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया गया, जिसका रकबा 0.035 हेक्टेयर है। गाइडलाइन कीमत 10 लाख रुपयेएवं मार्केट कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपये है।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist