गाय के गोबर के उपलों की बनाई होलिका
बड़वाह सुभाष मार्केट में विगत कई वर्षों से सकल मारवाड़ी समाज होलिका दहन करता आ रहा है, जिसमें मारवाड़ी ब्राम्हण, अग्रवाल, खंडेलवाल व अन्य सभी मारवाड़ी समाजजन एकत्रित होकर गाय के गोबर से बनी होलिका जलाता है। भद्रा का समय रात 11:13 बजे तक होने से समाजजनों ने रात 11:15 से 11:30 तक पूजन कर होलिका दहन किया। पंडित चंद्रप्रकाश शास्त्री द्वारा पूजन कर होलिका में अग्नि प्रज्जवलित की। सभी ने होली की प्ररिक्रमा कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। अपने साथ लाए गए नए अन्न गेहूं की बालियों को होली की आग में पकाकर घर ले गए, कोई होली की अग्नि तो कोई पवित्र राख लेकर गया।