भगवान महावीर स्वामी का जन्म महोत्सव धूम धाम से मनाया।

युवा साथियों ने श्रीजी के रथ को हाथों से खींच कर पुण्य अर्जन किया।



सनावद:-जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2623 वा जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े ही भक्ति भाव एवम  हर्षोल्लास से मनाया गया।
समाज प्रवक्ता सन्मति जैन काका बताया की भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक सभी समाज जनों ने बड़े ही भक्ति भाव से मनाया जिसके अंतर्गत प्रातः7 बजे बड़े मन्दिर जी से रथ में श्री जी को विराजमान कर के  नगर के मुख्य होते हुवे पुनः बड़े मंदिर जी मे रथ  यात्रा का समापन हूवा  श्रीजी के रथ को हर वर्ष अनुसार सभी युवा साथियों व समाजनों के द्वारा हाथ से श्री जी के रथ को खींचा व सभी धर्मावलंबियों ने अपने अपने घरों के सामने श्री जी की आरती उतारी । जुलुश का विश्व हिंदू परिषद भारतीय जनता पार्टी एवम मुस्ताक मलिक के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।तत्पश्चात श्री का पंचामृत अभिषेक  बड़े मंदिर जी में संपन्न हूवा।
रथ के सारथी बनने का शोभाग्य एकाश राजेश कुमार जैन को प्राप्त हुआ एवं श्री जी को रथ में लेकर बैठने का सौभाग्य  राकेश कमल कुमार जैन जिरभार परिवार को प्राप्त हुआ ।  वही सोधर्म इंद्र बनने का शोभाग्य राजेश कुमार भाई रजनीश कुमार सुमन बाई जैन को मिला।-भगवान महावीर स्वामी के बताये हुवे रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति कभी भी अपने धर्म से नही भटकेगा जैन धर्म बहुत ही शाश्वत धर्म है वे अनादी काल से चला आ रहा है ओर आगे भी चलता रहेगा। भगवान महावीर का  अमर संदेश है जियो ओर जीने दो जिसे आज सम्पूर्ण विश्व मे जैन समाज  मान कर जैन धर्म का प्रचार प्रसार कर रही है।
वही रात्रि में बालक वर्धमान  के माता पिता बनने का शोभाग्य .समर्पण कुमारजैन शुभम् पेप्सी परिवार को प्राप्त हूवा। सभी समाजनों के द्वारा श्री पोरवाड़  जैन धर्मशाला में बालक वर्धमान को पालना झुलाया गया। व स्थानीय  कलाकारों के द्वारा मंगल गीत गाये गये।इस अवसर पर रजनीश जैन,मनोज जैन, आशीष झाझरी, डॉ.प्रकाश जैन,जनीशचंद जैन,शांतिलाल जैन ने  इस सफल आयोजन के लिये सभी समाजजनों का आभार माना।