भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई

  बडवाह—  धन्य घडा धन्य भाग्य भयोए तुम्हारों उत्सव आयो जी जन्म जयंती आज मनावां थारो उत्सव आयो जी के जयकारों के बीच सोमवार को भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।बडवाह में गौरव मुनि श्री 108 मल्ली सागर जी महाराज व 108 श्री दर्शित सागर सागर जी महाराज की नगरी बड़वाह में जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2622वां जन्म कल्याणक महोत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकली।बैंड.बाजो की धुन पर निकली शोभायात्रा का लोगों ने जगह.जगह स्वागत किया।नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से निकली शोभायात्रा एमजी रोड मुख्य चौराहा जय स्तम्भ के बाद इसी मार्ग से वापस गुजरते हुए जैन धर्मशाला पहुंची।महिला.पुरुष व बच्चे भजन गाते हुए चल रहे थे।शोभायात्रा में रथ में बैठे प्रभु महावीर भगवान का समाज जनों ने जगह.जगह आरती उतार कर दर्शन किए।जैन धर्मशाला में शोभायात्रा के समापन हुआ।जहा पर शांति धारा व अभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ।शाम को श्रीजी की आरती एवं बालक वर्धमान के पालने झूलने का कार्यक्रम संपन्न होगा।

कल श्वेतांबर जैन समाज निकलेगा जुलूस

4 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी का वरघोड़ा जुलूस नगर में धूमधाम से निकाला जाएगा।भगवान महावीर स्वामी सिंहासन बग्गी में विराजेंगे साथ में घोड़े बैंड बाजेए व्यास बंधु ग्रुप द्वारा जुलूस में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।समाज जन जयकारों के नारे लगाते हुए चलेंगे।रात को 7.30 बजे विमलनाथ मंदिर जी में व्यास बंधु ग्रुप द्वारा भक्ति की जाएगी।भगवान महावीर स्वामी के इस उत्सव मनाने के लिए पंकज डाकोलिया मंदिर समिति अध्यक्ष ईश्वरचंद दस्सानी व अणु मित्र मंडल के शेखर भंडारी विशोक छाजेड़ संजय मुथा विकास कंकू चोपड़ा सिद्धार्थ दस्सानी विनय लुणावत प्रजेंट खिवसरा संजय बाफना अशोक लोढ़ा जिन कुशल भक्ति मंडल बहू मंडल महिला मंडल सभी जन प्रभु के जन्म उत्सव की तैयारी में लगे हैं।