बड़वाह नगर पालिका परिसर में मंगलवार को नगर के विभिन्न वार्डो के विकास कार्यों का 4 करोड़ 83 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्य काभाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में विधायक सचिन बिरला,नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर,लाला बना सहित अन्य की मौजूदगी में भूमि पूजन,शिलान्यास किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में श्री विजयवर्गीय का साफा पहना कर पुष्प मालाओ से स्वागत किया गया।इस दौरान नगर विकास को लेकर नपाध्यक्ष ने श्री विजयवर्गीय के समुख कई मांगे रखी।अपने उद्बोधन में मांगो को लेकर श्री विजयवर्गीय ने कहा नपाध्यक्ष विधायक की भोपाल में अधिकारियों के साथ एक दिन बैठक करवाकर नगर के विकास कार्यों को करवाया जाएगा।इस दौरान विजयवर्गीय ने नपा परिषद के नेताओं, अधिकारियों एवं आम जनता को विकास कार्यों के साथ शहर को स्वच्छ एवं सुंदर कैसे बनाया जाए,उसका सबक भी सिखाया। उन्होंने कहा की इंदौर की तुलना में बड़वाह बहुत छोटा शहर है। आप स्वच्छता में इंदौर को हराकर बड़वाह को नंबर वन पर लाओ मुझे खुशी होगी। उन्होंने कहा की राकेश छोटा भाई है छोटा भाई पुत्र समान होता है,जब पुत्र पिता को हराता है तो पिता को बहुत खुशी होती है।अगर बड़वाह नंबर वन पर आता है तो में पहला अकेला खुश होने वाला व्यक्ति रहुगा।इस दौरान नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने शहर की परिसीमन की मांग रखते हुए विजयवर्गीय से हस्तक्षेप कर जल्द पुरा करने की बात रखी।इस दौरान नपा सीएमओ कुशल सिंह डोडवे ने विकास कार्यों की जानकारी से अवगत कराया।आयोजन के पश्चात श्री विजयवर्गी ने नपा के शांपिंग काॅम्पलेक्स का नामकरण करते हुए श्रीचंद्रकांत गुप्ता शांपिंग काॅम्पलेक्स किया।कार्यक्रम नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल,वैश्य समाज प्रदेश मंत्री मुकेश गुप्ता, सुरेंद्र पंड्या, पुरुषोत्तम साहू,जसबीर सिंह भाटिया सहित पार्षद गण सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे