भाजपा प्रत्याशी सचिन बिरला ने सनावद नगर में व्यापक जनसंपर्क

सनावद/ भाजपा प्रत्याशी सचिन बिरला ने मंगलवार को सनावद नगर में व्यापक जनसंपर्क किया।
बिरला ने गणेश मंदिर में पूजन, अर्चन एवं गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेक कर जनसंपर्क आरंभ किया।
बिरला ने घर घर जाकर मतदाताओं से समर्थन का आव्हान किया। इस दौरान बिरला ने बुजुर्गों के चरणस्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बिरला ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के विकास और नागरिकों की समस्या के समाधान के लिए भागीरथी प्रयास किए हैं। बिरला ने
मतदाताओं को आश्वस्त किया कि मैं हमेशा की तरह सभी के सुख दुख में साथ खड़ा रहूंगा। नगर में अनेक घरों में महिलाओं और बालिकाओं ने बिरला का तिलक लगाकर और मिठाई खिला कर भावभीना अभिनंदन किया। मोरटक्का चौराहे पर युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनूठे अंदाज में जेसीबी पर चढ़कर भाजपा प्रत्याशी बिरला के उपर पुष्पवर्षा की। अनेक स्थानों पर नागरिकों द्वारा भाजपा प्रत्याशी बिरला को फलों से तौला गया। नागरिकों द्वारा बिरला के स्वागत के लिए नगर के प्रमुख मार्गों,चौराहों और आवासीय बस्तियों में सुन्दर स्वागत द्वार स्थापित किए गए थे। मोरटक्का चौराहे पर पूर्व विधायक कैलाश पंडित ने भाजपा प्रत्याशी बिरला का भव्य स्वागत किया और भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्षध्वनि कर भारत माता की जय के नारे लगाए। बस स्टेंड,रेलवे स्टेशन रोड,सराफा चौक,तमोली मोहल्ला, टवड़ीपुरा, मोरटक्का चौराहा,दाना बाजार,जरदार चौक,इस्लामपुरा चौक सहित नगर के सभी वार्डों में नागरिकों ने भाजपा प्रत्याशी बिरला का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। बिरला के जनसंपर्क के दौरान नागरिकों ने भाजपा के झंडे घरों में लगाए। जनसंपर्क के दौरान हजारों की संख्या में आम नागरिक,भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं। जनसंपर्क के दौरान युवा भाजपा कार्यकर्ता ढोल ताशों की थाप पर उत्सापूर्वक नृत्य करते हुए दिखाई दिए।भाजपा प्रत्याशी बिरला ने कहा कि सनावद नगरवासियों के स्वागत और समर्थन से अभिभूत हूं और सभी मतदाताओं के समर्थन और स्नेह के लिए हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist