मध्यप्रदेश के बड़वाह विधानसभा का शनिवार को भाजपा ने अपना प्रत्याशी सचिन बिरला को बनाया है। सचिन बिरला के उम्मीदवार घोषित होते ही उन्होंने विधानसभा के अनेक ग्रामों का दौरा करते हुए वह रात्रि में बड़वाह नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता के निवास पर पहुंचे जहा श्री गुप्ता ने ढोल ढमाको के साथ आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया। पश्चात श्री बिरला भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर के यहां पहुंचे वहा भी इनका स्वागत किया गया। उसके बाद श्री बिरला नगर में अनेक भाजपा नेताओं से मिले। सभी ने उनका स्वागत कर भारी बहुमत से जीत की अग्रिम बधाई दी।
इस दौरान श्री बिरला ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।