बख्तरबंद वाहनों के साथ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

खरगोन 29 मार्च 23/ खरगोन नगर में बुधवार दोपहर में पूरे शहर की मुख्य सड़कों के अलावा रहवासी कॉलोनियों से पुलिस ने बख्तरबंद वाहनो के साथ फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस बल ने सीधा सा सन्देश दिया गया कि त्यौहार को शांति और सद्भावनापूर्ण मनाने के लिए पुलिस की पुख्ता तैयारी है। दोपहर करीब 2 बजे से निकले फ्लैग मार्च की शुरुआत कोतवाली परिसर से हुई। यहां से पोस्ट ऑफिस से होकर मोहन टॉकीज, तालाब चौक, गौशाला मार्ग, संजय नगर, होकर मढ़ी से तालाब चौक से तवड़ी से ओरंगपुरा, बीटीआई रोड, बावड़ी, गायत्री मंदिर, डीआरपी लाईन से जैतापुर, गायत्री मंदिर से कोतवाली में समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, एसपी श्री धर्मवीर सिंह के वाहनों के अलावा आरएएफ, एसटीएफ, एसएएफ, और पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के वाहन शामिल हुए।

हर हरकत पर होगी पुलिस की नजर

गुरुवार को शहर में रामनवमी पर निकलने वाले श्रीराम जुलूस के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी की गई है। जिला प्रशासन द्वारा शहर के हर क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस द्वारा जुलूस मार्ग पर 8 ड्रोन, 222 सीसीटीवी कैमरे, नगर में रेपिड एक्शन फोर्स के जवान, एसटीएफ, एसएएफ के जवान भी मौजूद रहेंगे। फ्लैग मार्च में आरएएफ के 8 बख्तरबंद वाहन, 4 वज्र और पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां मौजूद रही।