बड़वाह,शहर के सत्ती घाटा स्थित राधा कृष्ण मंदिर में ब्रह्मलीन श्री महंत बलजीत भारती जी महाराज की पंचम पुण्यतिथि शुक्रवार को श्रद्धा-भावपूर्वक मनाई गई। समाधि पूजन के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। आस.पास के अनेक संत सहित भक्तगण शामिल हुए। मंदिर के व्यवस्थापक संत सुंदर भारती जी महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन गुरुजी के पंचम पुण्य स्मरण के मौके पर मंदिर के गादीपति श्री मोहन भारती जी महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुए। गुरुवार शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। शुक्रवार को सुबह वेदपाठी पंडितों द्वारा गुरु समाधि का पूजन अभिषेक किया गया। आरती की गई। इसके बाद महाप्रसादी का वितरण हुआ।