बुजुर्ग से दो बाईक सवारो ने की एक लाख से ज्यादा के गहने की ठगी

बड़वाह

नगर के जयस्तंभ चौराहे पर 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ दो बाईक सवारों ने थाने पर साहब बुला रहे है बोलकर
नए तरीके से एक लाख रुपए से ज्यादा के गहने की ठगी कर फरार हो गए।

80 वर्षीय बुजुर्ग साँडू पिता चेनाजी ने बताया की तबियत खराब होने पर ग्राम पिडाय से इलाज करवाने बड़वाह आए, जहा जयस्तंभ चौराहे पर बाईक सवार दो अज्ञात लोगो ने आकर साहब बुला रहे है बोलकर गाड़ी पर बैठाकर कृषि मंडी के समीप ले गए व एक लाख से ज्यादा के गहने कान की दो सोने की बाली व सोने का ताबीज निकलावकर लेकर वह फरार हो गए।

बुजुर्ग पिता ने मोबाइल से घटना बेटे बलवंत को बताई।बेटे ने गांव से आकर बुजुर्ग पिता को थाने लेकर गया। इस दौरान ग्रामीण भी बड़ी संख्या में थाने पर पहुँच गए।

पुलिस को शिकायत मिलते ही जांच में जुट गई हैं। व घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist