बुलंद आवाज़ नारी शक्ति एव संयुक्त मोर्चा ने केंडल मार्च निकाल कर दिया ज्ञापन

बड़वाह 29मार्च2023 बुलंद आवाज़ नारी शक्ति एव संयुक्त मोर्चा प्रदेश के आह्वान पर परियोजना अधिकारी,पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता,सहायिका एवं आगनवाड़ी मिनीकर्ता आदि सभी ने अपनी मांगों को लेकर नगर के जय स्तंभ चौराहे से एसडीएम कार्यालय तक कैंडल मार्च निकाल कर नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन का वाचन श्रीमती अर्चना आरस द्वारा किया गया।इस दौरान मोर्चा की सदस्य पर्यवेक्षक रेखा वर्मा व बुलंद आवाज नारी शक्ति की जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना आरस ने अपनी समस्याओ एवं मांगो से अवगत कराते हुए उद्बोधन दिया।इस दौरान कैंडल मार्च में बड़वाह शहर सहित सिरलाय,काटकूट, बलवाड़ा,जेठवाय एवं बड़वाह ग्रामीण की कार्यकर्ता,सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताए उपस्थित रही।अंत में उपस्थित सभी का आभार पर्यवेक्षक चंद्रकिरण सिटोले द्वारा व्यक्त किया गया।