बस दुर्घटना के सभी घायलों का उपचार शासन कराएगी-कृषि मंत्री श्री पटेल

मृतकों को 4-4 लाख, गंभीर घायलों को 50-50 हजार व सामान्य घायलों को 25-25 हजार

प्रभारी मंत्री और सांसद आपात स्थिति में हेलिकाफ्टर से पहूँचे दुर्घटना के प्रभावितों मिलने

खरगोन 09 मई 2023। प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल बुधवार को जिले मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर दसंगा गांव में हुई बस दुर्घटना में घायलों और परिजनों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि ईलाज की चिंता न करें। सभी घायलों के उपचार शासन द्वारा कराया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर घायलों का उपचार निजी अस्पतालों में भी कराया जाएगा। दुर्घटना में उपचारत घायल कला बाई के सिर पर हाथ रखते हुए सांत्वाना देते हुए कहा कि आफत की इस घड़ी में शासन घायलों, मृतकों और उनके परिजनों के साथ ही। ह्दय विदारक भीषण बस दुर्घटना को लेकर कहा कि प्रथम दृष्टया ड्राइवर की लापरवाही और साथ में आरटीओ की लापरवाही होने पर तत्काल प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने खरगोन आरटीओं को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बसों में ओवरलोडिंग सवारी न हो उसकी भी जांच करें। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने दोबारा इस तरह की घटना न हो इसके लिए प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाएं। इस दौरान सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल, श्री राजेन्द्र राठौर, श्री परसराम चौहान व अन्य जनप्रतिनिधियों ने घायलों के परिजनों को सांत्वना दी।

घटना भीषण थी जैसे ही मुख्यमंत्री को पता चला हेलीकॉप्टर से भेजा

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति है जिनसे घटना के संबंध में चर्चा कर उन्होंने तत्काल हेलीकॉप्टर से प्रभावित परिवारों का ईलाज कराने और और दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बस दुर्घटना में मृतकों को परिजों को 4-4 लाख रूपये, गंभीर घायलों को 50-50 हजार रूपये तथा सामन्य घायलों को प्रदेश सरकार 25-25 हजार रूपये की सहायता राशि देगी। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि दुर्घटनों में घायलों को पूरा ईलाज सरकार कराएगी एक भी पैसा परिजनों का एक भी पैसा खर्च नहीं होने दिया जाएगा।

सूचना मिलते ही कलेक्टर एसपी घटना स्थल पर पहुँचे

दसंगा में पुल से बस गिरने की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा और एसपी श्री धर्मवीर सिंह घटनास्थल पर पहुँचे। घटनास्थल से करीब 1 डेढ़ किमी. दूर प्राथमिक स्वाथ्य के केंद्र पर घायलों और मृतकों को लाया गया। घायलों की संख्या देखते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने सिविल सर्जन और सीएमएचओ को उपचार के सम्बंध में निर्देशित कर अस्पताल के सभी डॉक्टरो को अलर्ट पर रखा। गंभीर घायलों को इंदौर रेफर करने जैसी स्थिति में जिले की सभी एम्बुलेंस को जिला असप्ताल और घटना स्थल पर बुलवाया गया। घटना के बाद इंदौर आईजी श्री राकेश गुप्ता  भी जिला अस्पताल पहुुॅचे। उन्हों भी मरिजों और परिजनों से घटना की जानकारी ली। दूर्घटना में 24 मृतक तथा कुल 47 घायल हुए हैं। घायलों का खरगोन के विराज अस्पताल में 11 का, जिला अस्पताल में 26 का और 10 घायलों का अन्य अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

इनकी मौत की पुष्टि

   मंगलवार को हुई बस दुघर्टनों में 24 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। मृतकों में 23 वर्षीय विवेक पिता प्रेमचंद पाटीदार नि. गंधावड़, 11 माह ओम पिता दिनेश नि. घेगांवा, 20 वर्षीय दुर्गेश पिता साजनसिंह नि. मोठापुरा, 14 वर्षीय मुस्कान पिता कालू नि. देवगुराड़िय़ा इंदौर, 30 वर्षीय संजय पिता पंडरी नि. सुरपाला, देवकी पति रमेशचंद्र वर्मा नि. धरमपुरी धार, धनालाल गुर्जर नि. लोनारा, 45 वर्षीय संतोष पिता गंगाधर बारचे नि. छालपा मेनगांव, सलिता बाई पति भगवान वर्मा नि. मर्दाणिया ठीकरी, 60 वर्षीय रामकुंवर पति दुलीचंद मानकर नि. लोनारा, 1 प्रियांशी पिता लखन नि. अतरसंभा, 18 वर्षीय आंचल पिता सुंदरलाल वास्कले नि. घटवा थाना ठीकरी, 32 वर्षीय लक्ष्मीबाई पति महेश वास्कले नि. घटवा, 75 वर्षीय मंगती बाई पति मंशाराम वास्कले घटवा, सुखदेव पाटीदार नि. पीपरी थाना ऊन, कान्हा पिता संतोष पाटीदार पीपरी, पिंकी पति कालू वास्कले नि. जरवाहा थाना ठीकरी, सुमित पिता कमल नि. बोरखड़ थाना मनावर धार तथा अर्जुन नि. जोतपुर थाना मनावर, अनिता प्रभुलाला धरमपुरी धार, वर्षा लखन जलगुन राजपुर बड़वानी, परी लखन जलगुन राजपुत बड़वानी,  बीना बाई मांगीलाल सुखरामपुरा ठीकरी  तथा लीलू बुध्या पाटीदार निवासी पिपरी शामिल है।