छात्रावास अधीक्षका ने छात्रा के साथ की मारपीट


बड़वाह बस स्टैण्ड के पास स्थित शा नवीन सीनियर अ. जा. कन्या छात्रावास में रविवार शाम करीब 6 बजे 12 क्लास की छात्रा  को कोचिंग जाने का पूछने पर मना करते हुए छात्रावास अधीक्षिका  जमकर बाल पकड़कर पिटाई करते हुए दीवार में सिर ठोक दिया। पश्चात घसीटते हुए अपने रूम में ले जाकर फिर जमकर पीटा।
छात्रा ने इस घटना की शिकायत रोते बिलखते हुएअपने परिजनो को बताई ।
करीब 1 घंटे बाद परिजन छात्रावास पहुंचे।
छात्रा का रो रो कर बुरा हाल देखकर अन्य छात्राएं भी भयभीत नजर आई। पश्चात परिजनों के साथ छात्रा  सहित करीब 30 से अधिक छात्राएं पुलिस थाने पहुंची।
जहा उपस्थित थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर को सभी छात्राओं ने घटना के संबंध में विस्तार से बताया।
पश्चात एसडीओपी अर्चना रावत ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाने पहुंची।
व उपस्थित छात्राओं से घटना की जानकारी ली।

पश्चात सिविल अस्पताल में छात्रा का मेडिकल करवाया गया।
इस मामले में एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया की छात्रा के साथ हुई मारपीट के मामले में मेडिकल के हिसाब से प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

विदित रहे की पूर्व में भी अधीक्षिका की शिकायत परिजनों द्वारा संबंधित अधिकारियों को की गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जानकारी के अनुसार छात्रावास के जिला अधिकारी द्वारा छात्राओं को देखते हुए
छात्रावास की व्यवस्था की जवाबदारी अन्य छात्रावास की वार्डन बसंती बर्डे को दी गई है।