बड़वाह,प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र मिमरोट के निर्देश पर बड़वाह, बलवाड़ा उमरिया चौकी,झिगड़ी के बालक / बालिका छात्रावास में कीटनाशक मच्छरदानियों का वितरण फरीदा खान सेक्टर सुपरवाइजर के द्वारा किया गया, इन मच्छरदानियों की विशेषता यह है कि इसमें डेल्टा मेथरिन दवाई का छिड़काव किया गया है ,जिससे मच्छर ,मच्छरदानी के आसपास भी नहीं भटकते हैं । इस अवसर पर होस्टल अधीक्षक,शीतल कोचले ,राजश्री सोनटके, दिनेश मनसौरे,रमेश सावले , वाहन चालक अशोक यादव, राजेंद्र कोशल और विकास कुवरवंशी उपस्थित थे