छात्रावासों को माह सितम्बर के लिये खाद्यान्न जारी

भोपाल : शुक्रवार, अगस्त 23, 2024,

जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकार ने बताया कि भोपाल जिले के 84 कल्याणकारी संस्थाओं एससी, एसस.टी एवंअन्य छात्रावासों को माह सितम्बर 2024 के लिये 12876 किलो ग्राम गेहूं एवं 3732 किलो ग्राम फोर्टिफाईड चावल का आवंटन जारी किया गया है। पूर्वानुसार प्रति रहवासी को 12 किलोग्राम गेहूँ एवं 03 किलोग्राम चावल का प्रदाय जिलावार जारी किया जाता है। जारी आवंटन जिलावार दुकानवार, संस्थावार, पोर्टल scm.mp.gov.in अतंगर्त Public Domain पर उपलब्ध है।

उन्होंने निर्धारित कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावासों के लिए माह सितम्बर 2024 के लिए जारी गेहूँ एवं चावल के आवंटन का उठाव 31 अगस्त 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।